जालंधर, ENS: पठानकोट रोड़ स्थित KJ स्टील नामक फैक्ट्री एक बार फिर से विवादों में आ गई है। इस फैक्ट्री जिसे भवानी शंकर के नाम से भी जाना जाता है। दरअसल, इस फैक्ट्री में पहले भी लेबर के प्रति लापरवाही के मामले चर्चा में रहे है। वहीं देर रात एक बार फिर से फैक्ट्री संचालकों द्वारा लापरवाही देखने को मिली। मिली जानकारी के अनुसार बिना सेफ्टी से स्क्रैप के भारी बंडल लोडिंग के दौरान एक बंडल व्यक्ति के ऊपर गिर गया। बताया जा रहा है कि हादसा इतना भीषण थाकि हादसे में व्यक्ति का चेहरे का भी पता नहीं लग पा रहा था।
फैक्ट्री में मौजूद कर्मियों का आरोप है कि व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी, लेकिन फैक्ट्री के स्टाफ द्वारा व्यक्ति को उपचार के लिए कपूर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने भी मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान नंगरु निवासी झारखंड हाल निवासी कानपुर के रूप में हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी से पता चला है कि फैक्ट्री में स्क्रैब के 5-5 क्विंटल के बंडल बनाकर बिना किसी लेबर की सुरक्षा के रखे जाते है। ड्यूटी के दौरान अन्य कर्मियों का कहना है कि रात फैक्ट्री में स्क्रैब गिरने से धमक की आवाजा आई और स्क्रैप का बंडर लेबर के व्यक्ति पर गिर गया। हादसे में उसकी मौत हो गई।
कर्मियों का कहना है कि फैक्ट्री में लेबर को लेकर पहली बार यह मामला सामने नहीं आया है। कर्मियों का कहना है कि पहले भी कई बार मामले सामने आ चुके है। आरोप लगाए जा रहे है कि प्रसाशन के उच्च अधिकारियों के साथ सांठगांठ होने के चलते हर बार विवादों में आने के दौरान मामले को दबा लिया जाता है। कहा जा रहा हैकि KJ Steel फैक्ट्री नेशनल हाईवे पर नाजायज तौर पर अपने ट्रक खड़े करने से लेकर कई मामलो में चर्चा में रह चुकी है, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई सख्त एक्शन नहीं लिया जाता। ऐसे में अब देखना यह है कि इस मामले में मृतक के परिजनों द्वारा बयान दर्ज करके पुलिस क्या कार्रवाई करती है या फिर से मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है।