16 जनवरी को था मृतक वकील का जन्मदिन
जालंधर, ENS: देहात में सड़क हादसे में वकील की मौत की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार गांव सिद्धपुर के पास बाइक और ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर हो गई। इस हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से वकील की मौत हो गई। मृतक की पहचान 24 वर्षीय संजीव कुमार पुत्र निर्मल चंद निवासी गांव कंग खुर्द के रूप में हुई है। बतााया जा रहा है कि संजीव नकोदर कोर्ट में जूनियर वकील के तौर पर प्रैक्टिस कर रहा था। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है।
वहीं इस घटना के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पिता निर्मल चंद ने बताया कि परिवार 16 जनवरी को परिवार मृतक संजीव कुमार का जन्मदिन मनाने की तैयारी कर रहा था, लेकिन उन्हें क्या पता था कि संजीव के साथ हादसा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि वह बेटे को जज बनाना चाहते थे। बार एसोसिएशन नकोदर के अध्यक्ष एडवोकेट गुरप्रीत सिंह याकूपुर और एडवोकेट बलविंदर सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मृतक संजीव कुमार हमारे जूनियर साथी थे और बहुत ईमानदार थे।
जांच अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला है कि एडवोकेट संजीव कुमार अपना काम खत्म करके बाइक पर नकोदर से अपने गांव कंग खुर्द लौट रहा था। इस दौरान गांव सिद्धूपुर के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने संजीव की बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में संजीव के सिर में गंभीर चोट लग गई थी।
जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से संजीव को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां संजीव की मौत हो गई। घटना के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक मौके से फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान लवदीप सिंह पुत्र बलविंदर सिंह निवासी कोट ईसे खां के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।