
जालंधर, ENS: दिलकुशा मार्किट में जीएसटी विभाग की टीम ने दबिश दी। जिसके चलते आज जीएसटी विभाग के अधिकारी ने Satnam Surgical की दुकान पर दबिश दी। इस दौरान अधिकारी द्वारा सर्जिकल दुकान का रिकार्ड खंगाला है और मामले की जांच की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई। वहीं मामले की जानकारी देते हुए जीएसटी विभाग के अधिकारी डीएस चीमा जीएसटी ने बताया कि उन्हें सतनाम सर्जिकल दुकान की शिकायत मिली थी।
जिसके चलते उच्च अधिकारियों के आदेशों के तहत वह दुकान पर जांच करने के लिए आए थे। अधिकारी ने कहा कि दुकान के रिकार्ड की जांच करने के बाद रिकार्ड उच्च अधिकारियों को भेज दिया गया है। हालांकि जांच के बारे में उन्होंने कोई खुलासा नहीं किया है। लेकिन जीएसटी विभाग की दबिश को लेकर अन्य मेडिकल के दुकानदारों में हड़कंप मच गया।