जालंधरः चहेड़ रेलवे स्टेशन पर चल रहे इंटरलॉकिंग के काम के कारण कई ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं। पांच दिनों से रद्द ट्रेनों का संचालन चार दिन बाद 27 फिर से शुरू हो जाएगा। इसी बीच रेलवे ने व्यास भंडारे के लिए डेरा ब्यास जाने वाली संगत को राहत देते हुे दो ट्रेनों को बहाल करने का फैसला किया है, ताकि ब्यास आने और जाने वाली संगत को किसी तरह की परेशानी न हो। रेलवे विभाग की तरफ से जालंधर सिटी, छेहरटा ट्रेनों का संचालन 24 और 25 नवंबर को किया जा रहा है। यह दोनों ट्रेनें भी चहेड़ में चल रहे इंटरलॉकिंग के काम के कारण रद्द की गई थीं।
वहीं ट्रेनों के रद्द होने के कारण सिटी स्टेशन पर जनरल काउंटरों पर यात्रियों की लंबी लाइने देखी जा सकती हैं, जिसके कारण यात्रियों में रोष है। रेलवे कर्मचारियों का कहना है कि वैसे तो ज्यादातर यात्री ऑनलाइन ही बुकिंग करवाते हैं। जिन यात्रियों ने खिड़की से टिकट ली होती है, उन्हें भी ट्रेन रद्द होने पर रिफंड दिया जाता है।