
जालंधर, ENS: महानगर में चोरी का वारदातों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। वहीं ताजा मामला अर्बन स्टेट गीता मंदिर के बाहर से आया है, जहां चोर ने घटना से पहले मंदिर में माथा टेका, उसके बाद चोर मंदिर के बाहर खड़ी बाइक लेकर फरार हो गया। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि मुंह को ढककर चोर पहले मंदिर में भगवान की प्रतिमा के आगे हाथ जोड़कर माथा टेकता है, उसके बाद वह मंदिर के बाहर खड़े वाहनों को चाबी लगानी शुरू कर देता है। इस दौरान चोर एक्टिवा सहित कई वाहनों को चाबी लगाता है, जिसके बाद वह वहां खड़ी एक बाइक को लेकर फरार हो जाता है।
बताया जा रहा हैकि जिस बाइक को चोर ने चुराया है वह मंदिर के पुजारी का है। बाइक चोरी की घटना पुजारी ने पुलिस को दे दी है। हैरानी की बात यह है कि सरेआम दिन दहाड़े बेखौफ चोर वारदातों को अंजाम दे रहे है। चोरी की बढ़ रही वारदातों से पुलिस की परेशानी भी बढ़नी शुरू हो गई है।
हालांकि हाल ही में पुलिस कमिशनर स्वप्न शर्मा ने थाना-1 सहित अन्य थानों का दौरा किया था, जिसके बाद पुलिस कमिश्नर ने लूटपाट और चोरी की वारदातों को लेकर लोगों की शिकायतों का जल्द निपटारा करने के लिए थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किए थे। लेकिन लगातार शहर में हो रही वारदातों ने पोल खोलकर रख दी। थानों में अधिकतर शिकायतें चोरी की ही आ रही है। ऐसे में अब देखना यह होगा कि चोरों द्वारा लगातार घटनाओं को अंजाम देने के मामलों को लेकर पुलिस क्या एक्शन लेती है।