जालंधर, ENS: शिवसेना नेता के सरंक्षण वाले फर्जी ट्रैवल एजेंट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। दरअसल, ट्रैवल एजेंट ने न्यूजीलैंड का फर्जी वर्क वीजा दिखाकर व्यक्ति से 8.31 लाख रूपये ठगे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित ने शिकायत में कहा कि एजेंट ने व्यक्ति को ना तो विदेश भेजा और ना ही उसे पैसे वापस किए। गांव कोटला के रहने वाले पीड़ित परमजीत कुमार की शिकायत पर थाना बारादरी की पुलिस ने गांव डाला रायपुर के भुल्लथ करतारपुर के रहने वाले राज कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर तलाश शुरू कर है।
परमजीत कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने सोशल मीडिया पर एजेंट का विज्ञापन देखा था। उसके एजेंट से संपर्क किया कि उसने भाई के विदेश भेजने है तो एजेंट से सविधान चौक (बीएमसी चौक) दफ्तर में उसे मिलने के लिए बुलाया था, जहां वह भाई के साथ गया तो एजेंट ने पहले न्यूजीलैंड के लगे हुए वीजा दिखा उसे झांसे में ले लिया कि वह उसके भाई को 17 लाख रुपये में न्यूजीलैंड वर्क परमिट पर भेज देगा। पहले उसे आठ लाख रुपये बाकी के पैसे वीजा आने के बाद देने होगे। पीड़ित ने आरोप लगाए कि एजेंट ने पहले उससे पासपोर्ट, आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज के साथ दो लाख रुपये की मांग की तो उन्होंने दे दिए।
उसके बाद एजेंट ने अलग बार में उससे 5.31 लाख रुपये हर बार नया नया बहाना बना कर आन लाइन खातों में डलवा लिया लेकिन दिए हुए समय में वीजा नहीं लगवा कर दिया। वह कई बार एजेंट के दफ्तर में चक्कर लगाते रहे तो एजेंट ने उन्हें फर्जी वीजा दिखा और पैसे की मांग की लेकिन जब उन्हें पता चला कि वीजा नकली है तो उन्होंने एजेंट से बात की। एजेंट ने उन्हें पैसे वापस देने का कहा लेकिन दिए समय पैसे नहीं किए काल उठानी बंद कर दी, जिसके बाद उसने पुलिस ने उच्च अधिकारियों को शिकायत दी, वहां से शिकायत थाना बारादरी की पुलिस को भेज दी गई और पुलिस ने जांच के बाद एजेंट के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।