
जालंधर, ENS: पंजाब सरकार द्वारा चाईना डोर की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध है, लेकिन उसके बावजूद चाईना डोर की बिक्री हो रही है। हालांकि पुलिस द्वारा कुछ लोगों को चाईना डोर के गट्टू सहित काबू भी किया जा चुका है, लेकिन इस घातक डोर की बिक्री पूर्ण रूप से बंद नहीं हो रही है, जिसके चलते इस साल भी कुछ लोगों की चाईना डोर की चपेट में आने से मौत हो गई और कुछ घायल हो चुके है।
आज जालंधर थाना नंबर 2 में पहुंचे DGP लॉ-एंड-ऑर्डर Arpit Shukla ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चाईना डोर की चपेट में आने से कई लोगों की मौत होती है और काफी मात्रा में लोग घायल हो रहे है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार और पुलिस द्वारा मुहिम चलाई गई है कि इस घातक डोर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आरोपियों को काबू करके जेल भेजा जाए। अर्पित शुक्ला ने बताया कि पिछले साल 109 मामले पुलिस द्वारा दर्ज किए गए थे। वहीं इस साल जनवरी माह तक 100 से अधिक पर्चे दर्ज हो चुके है।
उन्होंने कहा कि 2 माह पंतगबाजी के होते है, ऐसे में चाईना डोर की बिक्री शुरू हो जाती है। इसी के चलते लोगों से अपील करते हुए अर्पित शुक्ला ने कहा कि वह 112 नंबर पर फोन करके सूचना दें या फिर पुलिस को डायरेक्ट सूचना दें, जिसके चलते चाईना डोर बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं दुकानदारों से पुलिस द्वारा गई बातचीत को लेकर अर्पित शुक्ला ने कहा कि होलसेल व्यापारियों से मीटिंग करके अपील की गई है कि वह चाईना डोर की बिक्री ना करें। वहीं उन्होंने आश्वासन भी दिया है कि वह इस बिक्री नहीं करेंगे। वहीं चाईना डोर बेचने वाले को काबू करके उसके बैकवर्ड लिंक खंगाले जा रहे है ताकि गहराई तक जाकर चाईना डोर बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।