
जालंधर, ENS: कोट सदीक के पास युवक का शव बरामद होने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान 24 वर्षीय रोहित के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार रोहित कैटरिंग का काम करता था और डेढ माह पहले युवक ने नशा छोड़ने की दवाई खानी शुरू कर दी।
Jalandhar News: इस इलाके में 24 वर्षीय युवक का मिला शव, हत्या की आंशका, #JalandharNews #BreakingNews pic.twitter.com/T6WeruEtKr
— Encounter India (@Encounter_India) September 20, 2024
बताया जा रहा है कि 5 दिन पहले रोहित का किसी युवक से विवाद हो गया था। इस दौरान उक्त हमलावारों ने रोहित की बेरहमी से पिटाई की थी। कहा जा रहा है कि आज भी रोहित का घर से निकलने से पहले फोन पर किसी बात को लेकर किसी से विवाद हो गया था। इस दौरान रोहित घर से फोन पर किसी से झगड़ा करता हुआ निकल गया। जिसके कुछ देर बाद रोहित का कोट सदीक के पास शव बरामद हुआ।
वहीं युवक के शव के पास से भारी मात्रा में इजेक्शन भी बरामद हुए है। परिजनों द्वारा युवक की हत्या के आरोप लगाए जा रहे है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित परिवार के बयानों के आधार पर आगे बनती कार्रवाई की जाएगी।