जालंधर: द ग्रीन बिल्डर्स कंस्ट्रक्शन कंपनी ने कनाडा रहते एन. आर. आई. पर 18 लाख 31 हजार का फ्रॉड करने के आरोप लगाए हैं। जिसके खिलाफ थाना नई बारादरी में धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया गया है, लेकिन अभी तक एन. आर. आई. में ही है जिसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी।
पुलिस को दी शिकायत में द ग्रीन बिल्डर्स नाम की कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक अशरफ भट्टी ने बताया कि कनाडा के एन. आर. आई. अवतार सिंह व्याड़ा निवासी रणजीत नगर सामने बस स्टैंड ने उसने रणजीत नगर में एक 10.70 मरले की जमीन पर कोठी बनाने का एग्रीमेंट जून 2023 को किया था।
आरोप है कि एन. आर आई. अवतार सिंह ने एक भरोसा भी दिया था कि बाथरूम की दीवारें वाटर प्रूफ करने के लिए जो 50 हजार का खर्चा आएगा, वह उसे अलग से देगा। एग्रीमेंट 8158750 रुपए में हुआ था। अशरफ भट्टी ने पुलिस को बताया कि अभी कोठी का काम आधा पल्सतर तक ही पहुंचा था और उसके लिए 5711125 रुपए कंपनी के लग चुके थे, जिसमें से 38 लाख 80 हजार रुपए ही एन. आर. आई. की तरफ से दिए गए थे और जब उसने बाकि के 1831125 रुपए लेने के लिए एन.आर.आई. को कॉल व व्हाट्सएप पर मैसेज करने शुरू किए तो उसने टालमटोल करना शुरू कर दिया और काफी समय तक उसके पैसे नहीं दिए। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी ओर जांच के बाद थाना नई बारादरी में अशरफ भट्टी के बयानों पर एन.आर.आई. अवतार सिंह ब्याड़ा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।