जालंधर: दहेज की मांग के आरोप में पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत महिला पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया है। पुलिस कमिश्नर को दी शिकायत में आनंदजीत कौर पुत्री सुरेन्द्र सिंह ने आरोप लगाया कि उसकी शादी हरविंद्र सिंह पुत्र हरचरण सिंह के साथ हुई थी। इस शादी से उनके 2 बच्चे भी हैं और ये बच्चे इस समय आनंदजीत कौर के साथ उसके मायके परिवार में रह रहे हैं। आनंदजीत कौर ने आरोप लगाते हुए कहा कि शादी के कुछ समय बाद ही उसके पति और ससुराल परिवार ने उसे दहेज में कार न लेकर आने पर ताने मारने शुरू कर दिए। यही नहीं शादी में मायके परिवार द्वारा बेटी पैदा होने पर भी उसे मानसिक तौर पर परेशान किया गया।
इसके बाद उसके पति ने दुबई जाने के लिए अपनी पत्नि से एक लाख रुपए की मांग की, जब आनंदजीत कौर ने एक लाख देने से इंकार किया तो उससे बुरी तरह मारपीट की गई, जिसके बाद उसने मायके परिवार से एक लाख रुपए लाकर अपने पति को दे दिए। दुबई जाने के बाद उसके पति ने किसी लड़की के साथ नाजायज संबंध की फोटो उसे फोन पर भेजी।ससुराल वालों से बात करने पर ससुराल परिवार ने उसे धमकाया कि अगर उसने यह बात अपने मायके परिवार में बताई तो उसे झूठे इल्जाम में फंसा दिया जाएगा। पत्नि द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।