जालंधर, ENS: पंजाब में किसानों द्वारा धान की खरीद को लेकर लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है। आज भी किसानों द्वारा फगवाड़ा हाईवे जाम किया गया है। वहीं किसानों की धान की खरीद और लिफ्टिंग को लेकर कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत का बयान सामने आया है। मोहिंदर भगत ने किसानों को आ रही परेशानी का जिम्मेदार केंद्र सरकार को बताया है। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंडियों में किसानों की फसल आने से पहले मीटिंग शुरू कर दी थी और किसानों का एक-एक दाना खरीदने को लेकर आदेश जारी कर दिए गए थे।
मोहिंदर भगत ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि 1 अक्टूबर को जब किसानों की फसल मंडियों में आई तो केंद्र द्वारा जानबूझकर गोदामों को खाली नहीं किया गया। मोहिंदर भगत ने कहाकि आज सरकार द्वारा किसानों की फसल खरीदी भी जा रही है, लेकिन लिफ्टिंग में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहाकि लिफ्टिंग इसलिए नहीं हो रही क्यों कि गोदाम खाली नहीं पड़े हुए। मोहिंदर भगत ने कहा कि सीएम मान द्वारा लगातार केंद्र को चिट्ठी लिखकर गोदाम खाली करने की अपील की जा रही है, लेकिन अभी तक गोदाम खाली नहीं हो रहे।
मोहिंदर भगत ने केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस भी राज्य में भाजपा की सरकार नहीं है वहां पर सरकार को खराब किया जा रहा है। उन्होंने कहाकि ऐसी सोच केंद्र की नहीं होनी चाहिए। मोहिंदर भगत ने कहा कि एक तरफ से किसानों को अनदाता कहा जा रहा है, लेकिन दूसरी ओर उन्हें खराब किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हालात यह हो गए है कि किसानों सड़कों पर प्रदर्शन करने को मजबूर हो गया है। उन्होंने कहाकि समय आने पर पंजाब के लोग भाजपा को जवाब देंगे।
मोहिंदर भगत ने एमएसपी को लेकर कहा कि केंद्र द्वारा अभी तक किसानों का कोई मसला हल नहीं किया गया, ना ही कोई गारंटी अभी तक पूरी की गई है। मोहिंदर भगत ने कहा कि किसानों से झूठे वायदे किए जा रहे है और किसी ना किसी स्कीम को लेकर किसानों को उलझाया जा रहा है। मोहिंदर भगत ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि सीएम मान ने सभी अधिकारियों को मंडियों में जाकर मुआयना करने के आदेश जारी किए है। उन्होंने कहा कि वह खुद भी मंडियों का दौरा करने के लिए जा रहे है।