जालंधर, ENS: सिनेपोर्ट क्लब के उद्घाटन दौरान आज जालंधर में अभिनेता और फिल्म निर्माता अरबाज़ खान पहुंचे। इस दौरान उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि हिंदोस्तान में साउथ, बंगाल, यूपी और पंजाब में फिल्में बन रही है। वहीं उन्होंने पंजाबियों की तारीफ करते हुए कहा कि यूके सहित कई अन्य देशों में अब तो पंजाबी फिल्में देखी जाती है। अरबाज खान ने दिलजीत सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि पंजाब इज रॉकिंग। वहीं अरबाज खान ने पंजाब की इंडस्ट्री की तारीफ की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पंजाबियों में हर जगह लोगों में अपनी अलग पहचान बनाई है। वहीं उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म बंदा सिंह चौधरी को लेकर कहा कि उसका फ्लेवर पंजाब से है। अरबाज ने कहा कि इस फिल्म का गाना आज ही रिलीज किया गया है।
वहीं भारतीय टीम को लेकर कहा कि भारतीय टीम में 11 खिलाड़ियों में पहुंचने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। वैसे ही बॉलीवुड में आने के लिए उसी तरह से मेहनत करनी पड़ती है। कंगना रणौत पर पूछे गए सवाल पर अरबाज खान भड़क गए और कहने लगे वह कंगना के बारे में कुछ नहीं कह सकते। उन्होंने पॉलिटिक्ल सवाल का जवाब देने से मना कर दिया। दरअसल, पत्रकार ने अरबाज खान से पूछा गया था कि बॉलीवुड अदाकार का पंजाब में आने पर जोरो शोरों से पंजाबियों द्वारा स्वागत किया जाता है, लेकिन कंगना द्वारा पंजाबियों को लेकर लगातार कंट्रोवसी की जाती है। जिसके बाद अरबाज खान भड़क गए।
बता दें कि इस उद्घाटन समारोह में सिनेपोर्ट क्लब के संस्थापक और विलेज ग्रुप के प्रेसिडेंट और सीईओ दीपक कुमार शर्मा, ऑपरेशन्स और मार्केटिंग प्रमुख गिरीश वानखेड़े भी शामिल हुए। क्लब में लाइव बैंड्स “गेटवे ऑफ पंजाब” और “गेटवे ऑफ साउय” के रूप में प्रमुख आकर्षण प्रस्तुत किए गए, जो पंजाब और दक्षिण भारतीय व्यंजनों के शौकीनों को एक नया अनुभव देंगे। सिनेपोर्ट क्लब विभिन्न मनोरंजन गतिविधियों का मंच बनेगा, जिसमें स्टैंड-अप कॉमेडी, ओपन माइक, लाइव बैंड और मूवी नाइट्स शामिल हैं।
यह क्लब एक ऐसा स्थान होगा जहां लोग मनोरंजन के साथ स्वादिष्ट भोजन का भी आनंद उठा सकेंगे, जिससे यह जालंधर में सबसे पसंदीदा मनोरंजन केंद्र बनने की दिशा में अग्रसर है। दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि गुरुग्राम में सफलतापूर्वक संचालित हो रहे सिनेपोर्ट क्लब की सफलता ने उन्हें जालंधर में यह क्लब शुरू करने के लिए प्रेरित किया। उनका उद्देश्य एक ऐसा मंच प्रदान करना है, जहां लोग अपनी रुचियों के अनुसार मनोरंजन का आनंद ले सकें।
Kangana के सवाल पर भड़के Bollywood Actor Arbaaz Khan, देखें वीडियो:-