जालंधर, ENS: नगर निगम चुनावों को लेकर राजनीतिक दलों में हलचल तेज हो गई है। वहीं देर रात जालंधर में भाजपा ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। पूर्व विधायक के भाई राजन अंगुराल को भी टिकट दिया गया है। हालांकि साथ ही वार्ड नंबर 28, 34, 48, 53, 61 और 65 पर उम्मीदवार की घोषणा होनी बाकी है।
जानकारी के अनुसार जालंधर नगर निगम के अंतर्गत करीब 85 वार्ड हैं। 85 वार्डों के लिए 12 जगहों पर नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। जालंधर के 85 वार्डों के लिए नगर निगम चुनाव होने हैं। लेकिन मंगलवार को नामांकन के दूसरे दिन ज्यादातर राजनीतिक पार्टियों के संभावित उम्मीदवार नामांकन स्थल को लेकर असमंजस में रहे।