
जालंधर, ENS: थाना फिल्लौर की पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तस्ककर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान छिंदर पाल निवासी तलवंड कलां, लुधियाना के रूप में हुई है। मामले की जानकारी देते हुए थाना फिल्लौर के प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि एएसआई अनवर मसीह ने पुलिस पार्टी के साथ एक्टिवा सवार आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को किल्ला रोड़ फाटक के पास से काबू किया है।
आरोपी से 10 किलो चूरा पोस्त बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ पहले 1998 और 2003 में 2 मामले दर्ज थे, जिसमें आरोपी बरी हो चुका है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करके एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है, आरोपी को कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा ताकि पूछताछ में ओर बड़े खुलासे हो सके।