
जालंधर, ENS: क्राइम की वारदातों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फायरिंग मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से हथियार भी बरामद किया है। आरोपी की पहचान तरनवीर सिंह उर्फ तन्नू पुत्र तजिंदर सिंह निवासी कोट सद्दीकी, जालंधर के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि चिल्ड्रन पार्क के पास फारयिंग की है। जिसके बाद उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को जाल बिछाकर काबू कर लिया।
आरोपी से तलाशी के दौरान 32 बोर की अवैध पिस्तौल, 5 कारतूस और एक कैलीबर का रौंद बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ एफआईआर नंबर 04 दिनांक 27.01.2025 को पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर 05 में आर्म्स एक्ट की धारा 25(1)(बी), 54 और 59 के तहत केस दर्ज किया गया है। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से 3 मामले दर्ज है।