
जालंधर: जालंधर-पठानकोट मार्ग पर पड़ते नूरपुर अड्डे पर देर रात कार और टैम्पों के बीच टक्कर होने का मामला सामने आया है। इस हादसे में टैम्पो चला रहै युवक की टांग टूट गई जिसे इलाज के लिए पठानकोट बाईपास के पास अस्पताल में दाखिल करवाया गया।इस हादसे की सूचना थाना मकसूदां की पुलिस को दी गई।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि छोटे हाथी पठानकोट चौक की तरफ से आ रहा था और जब वह नूरपुर अड्डे से अपने घर भूत कालोनी की तरफ मुड़ने लगा तो दूसरी तरफ से कार से उनकी टक्कर हो गई।उन्होंने बताया कि इस हादसे में छोटा हाथी चला रहे व्यक्ति को बड़ी मशक्कत तथा लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। इतने में ही हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस द्वारा गाडियों को लोगों को मदद से साइड पर करवाया गया, जिस कारण ट्रैफिक सुचारू रूप से चालू करवा दिया गया।