
जालंधर, ENS: रामामंडी में स्थित यूनियन बैंक के ड्रॉप बॉक्स से चैक चोरी कर आरोपी ने 1.50 लाख रुपए खुद के खाते में ट्रांसफर करवा लिए। चोरी की शिकायत पीड़ित ने 5 मार्च को पुलिस को दी थी, जिसकी जांच में थाना रामामंडी की पुलिस ने मंगलवार को अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में बाबा बुढा जी एंक्लेव निवासी सुनील कोहली ने बताया कि वह 1 मार्च को बैंक में चैक जमा करवाने गए थे।
बैंक कर्मी के कहने पर उन्होंने चैक को ड्रॉप बॉक्स में डाल दिया। उन्होंने कहा कि वह चैक के पीछे ट्रांसफर करने वाले खाते का ब्यौरा देना भूल गए थे। उन्हें 5 मार्च को बैंक से फोन आया कि उनके खाते से 1.50 लाख रुपए किसी अज्ञात खाते में नेफ्ट हुए है। इसके बाद उन्होंने जांच की तो पता लगा कि चैक के जरिए पैसे निकाले गए है। उन्होंने तुरंत पुलिस को शिकायत दे दी थी।