
जालंधर, ENS: बशीरपुरा में कुछ दिन पहले क्रेटा गाड़ी में 2.93 करोड़ 5800 रुपए भारतीय करंसी और 3100 यू.एस. डॉलर की हवाला राशि के साथ पुलिस ने आरोपी पुनीत सूद उर्फ गांधी को गिरफ्तार किया था। इस मामले में थाना नई बारादरी की पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई है। इस हवाला राशि को लेकर नया मोड़ सामने आया है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने इस मामले में लग्जरी बस कंपनी को नोटिस जारी किया है। सूत्रों का कहना है कि इस मामले में पुलिस 10 मनी एक्सचेंजर मालिकों को भी जांच में शामिल कर सकती है।
फिलहाल पुलिस ने किसी मनी एक्सचेंजर को नामजद नहीं किया है। गौर हो कि इस मामले में पूछताछ के दौरान आरोपी ने माना था कि वह हवाला राशि से जुड़ा है और यह राशि दिल्ली से लाया था। इससे पहले भी पुनीत 10 करोड़ रुपए की हवाला राशि के साथ पकड़ा गया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को पता चला है कि जब भी दिल्ली से हवाला राशि आनी होती थी तो उसे एक ही कंपनी की लग्जरी बस के माध्यम से ही भेजा जाता था। वह बसें दिल्ली से अमृतसर वाली रूट की होती थी।
पुलिस को शक है कि बस कंपनी और उसके ड्राइवर व कंडक्टर भी हवाला नेटवर्क के साथ जुड़े हुए हैं। जिसके चलते पुलिस ने लग्जरी बस कंपनी को नोटिस जारी किया है। सूत्रों की मानें तो ये लोग बस ड्राइवर और कंडक्टर पर भी विश्वास नहीं रखते थे जिसके चलते बिना उन लोगों को बताए दिल्ली से ही सवारी बनाकर वह खुद का भरोसे वाला बंदा बस में चढ़ा देते थे जो कंडक्टर और ड्राइवर पर नजर रखता था। जैसे ही पुनीत को हवाला राशि मिलती थी तो वह जालंधर ही उतर जाता था और फिर अगले दिन दिल्ली लौट जाता था।