
जालंधर, ENS: मकसूदां सब्जी मंडी से बड़ी खबर सामने आई है। जहां मंडी में 8 महिलाओं का गिरोह सक्रिय हुआ है और वह आने वाले सब्जी विक्रेताओं को हनी ट्रैप में फंसाकर लूट रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार तड़के करीब 4 बजे सामने आया है। 5 महिलाओं ने अपने साथियों संग 4 सब्जी विक्रेताओं को बारी-बारी लूट लिया और 50 हजार रुपए लेकर फरार हो गईं। वहीं इस मामले को लेकर आढ़ती मोहिंदरजीत ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि मंडी में फिर से 8 महिलाओं का गिरोह सक्रिय है।
जो ट्रक चालकों और बाहर से आए प्रवासियों को लूट रही हैं। हनी ट्रैप में फंसाकर उनसे पैसे छीन रही हैं। वहीं मंडी के आढ़तियों का कहना है कि बुधवार को मंडी बोर्ड के डीएमओ को शिकायत देंगे। पीड़ित सब्जी विक्रेता शंकर ने बताया कि जब वे सुबह आए तो उनके साथियों ने बताया कि सुबह 4 बजे उन्हें महिलाओं ने लूट लिया। हाथ पकड़ा और सुनसान जगह पर ले गईं। इसके बाद गलत काम करने के लिए कहने लगीं। जब मना किया तो उनके साथी मौके पर आ गए। धमकाने के बाद पैसे लूट लिए।
लगातार 4 सब्जी विक्रेताओं को लूट लिया गया। तीन सब्जी विक्रेता बाहर दूसरे राज्यों के थे। सब्जी विक्रेताओं ने कहा कि नागरा गांव से जब मंडी की तरफ दाखिल होते हैं और शीतल नगर गंदे नाले के पास से जब मंडी में आते हैं तो वहां पर पहले से मौजूद महिलाएं अपना शिकार ढूंढती हैं। जिसको पता है, वे उसके पास नहीं जातीं। जब कोई नया आदमी आता है तो उन्हें पहचान हो जाती है। इसके बाद उसे किसी न किसी बहाने साइड पर ले जाकर लूट लेती हैं।