जालंधरः दिल्ली में बेसुध हालत में मिली 20 वर्षीय युवती के मामले को लेकर जालंधर के पूर्व विधायक सुशील रिंकू सिविल अस्पताल पहुंचे। इस मामले पर उन्होंने बोलते हुए कहा कि जालंधर वेस्ट हल्के की लड़की जो पोस्ट आफिस में काम करती थी। मंगलवार को जब लड़की के घर वाले जब लड़की को फोन करते हैं तो फोन कोई अज्ञात व्यक्ति उठाता है और बताता है कि आपकी लड़की यहां गंभीर हालत में बेसुध पड़ी हुई है।
उन्होंने बताया कि पीड़ित लड़की को जालंधर के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है, जहां पर भी उसकी हालत अभी गंभीर बनी है। पीड़ित लड़की की माता ने बताया कि जब भी लड़की को होश आता है तो वह यही कहती है कि मुझे इंजेक्शन लगाया जाए। इसके साथ ही उन्होंने आशंका जताई है कि हो सकता है कि पहले भी लड़की को नशे के इंजेक्शन लगाए जाते हों।
सुशील रिंकू ने कहा कि आज मैं बाकी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ इसी मामले को लेकर पीड़ित के माता-पिता और लड़की का इलाज कर रहे डाक्टरों से मिलने आए है। अगर लड़की को किसी प्राइवेट अस्पताल में इलाज कि ज़रूरत है तो हम इसका इलाज वहां करवाने के लिए भी तैयार है।
उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले को सख्ती से ले ओर मामले की गंभीरता से जांच करते दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाए। वहीं जालंधर में एडवोकेट पर चली गोली के मामले में पूछने पर उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन पंजाब में हो रही घटनाओं को दबाने की कोशिश कर रही है, ताकि पंजाब सरकार की बदनामी न हो। उन्होंने इस मामले में आप सरकार पर भी निशाना साधा। पंजाब में कानून व्यवस्था बिगड़ रही है जिसके कारण आए दिन चोर, लुटपाट ओर हत्या की घटनाए बड़ रही है।