जालंधर, ENS: बस स्टैंड फ्लाईओवर के पास सड़क हादसा होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार को बचाते समय यह हादसा हुआ है। हादसे में गाड़ी सड़क पर पलट गई। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा इतना भीषण था कि घटना के दौरान गाड़ी के एयरबैग खुल गए। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान टो करने वाली गाड़ी को भी मौके हादसाग्रस्त गाड़ी को सीधा करने के बुला लिया गया। वहीं घटना के दौरान ट्रैफिक जाम हो गया।
जिसके बाद पुलिस ट्रैफिक को सुचारू ढंग से चलाने का काम कर रही है। वहीं बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान बाइक सवार मौके से फरार हो गया है। दूसरी ओर रिकवरी वैन के जरिए गाड़ी को सड़क किनारे करने का प्रयास किया जा रहा है। हादसे में गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।