
जालंधर, ENS: गैंगस्टर पंचम नूर उर्फ पंचम को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार पंचम पर मैक्सिको में जोगा फोल्डीवाड़ और उसके साथियों द्वारा हमला किया गया है। बताया जा रहा हैकि हमलावरों द्वारा इस सारे विवाद की वीडियो बना कर भारत भेजी गई है।
इसी के साथ हमलावारों ने एक ऑडियो क्लिप भी भेजा गया है। जानकारी के अनुसार मैक्सिको में जोगा फोल्डीवाड़ और उसके साथियों द्वारा पंचम नूर पर हमला उसे बेसुध करके गाड़ी में बैठाकर फरार हो गए। वहीं ऑडियो क्लिप भी भेजा कर कहा गया कि “पंचम का काम हो गया” है। हमलावर अपने साथ पंचम की चप्पल भी ले आए जो वीडियो में दिखाई गई।
हालांकि जोगा द्वारा इस वीडियो के जारी करने के बाद पंचम सोशल मीडिया पर लाइव हुआ। जिसके बाद उसने कहा कि वह बिल्कुल ठीक है। इस दौरान पंचम ने जोगा को धमकी भी दी है।