जालंधर : चुनावों से पहले एस.टी.एफ. को बड़ी सफलता मिली है। ड्रग्स केस का संबंध पंजाब पुलिस में रहे एक आलाधिकारी तक पहुंच गया है। जानकारी अनुसार कपूरथला के जीता पहलवान, जोकि एक पूर्व खिलाड़ी भी है, को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ के बाद जालंधर में तैनात रहे एक ए.सी.पी. स्तर के पुलिस अधिकारी का नाम सामने आया है।
खबर मिली है कि ए.सी.पी. रिटायर हो चुका है तथा पुलिस में तैनाती के दौरान वह अकसर विवादों में रहता था। अब से कुछ ही देर बाद उक्त पूर्व पुलिस अधिकारी को एस.टी.एफ. की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।