जालंधरः महानगर के जीएसटी भवन की चौथी मंजिल पर देर शाम आग लगने का मामला सामने आया है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। जीएसटी भवन में आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया, फायर ब्रिगेड़ की दो गाड़ियों ने आकर आग पर काबू पाया।
बता दें कि साढ़े पांच माहीने पहले 12 जून को भी जीएसटी भवन की इसी मंजिल में आग लगने से काफी रिकार्ड जलकर राख हो गया था। फिलहाल जीएसटी विभाग के अधिकारीयों ने इस घटना के बारे में कोई बयान नहीं दिया है। उन्होंने आग लगने की वजह और नुकसान की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है।
जीएसटी भवन में एक साल में यह दूसरी आग लगने की घटना है। इसी साल 12 जून को जीएसटी भवन की इसी मंजिल पर आग लगी जिसके कारण रिकार्ड रूम में पड़ा हुआ सारा रिकार्ड जल गया था। जिसके बाद विभाग ने आनन-फानन में फिटनेस सर्टिफिकेट लेकर एक बार फिर से जीएसटी भवन में अपना काम-काज शुरू कर दिया गया था।