जालंधर, ENS: कांग्रेस के AICC के Ravinder Dalvi और आलोक शर्मा आज जालंधर पहुंचे। जहां उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा व आप पार्टी पर निशाने साधे। इस दौरान कांग्रेस नेता आलोक शर्मा ने कहा कि भाजपा पार्टी आप पार्टी के साथ बी टीम की तरह काम करती है। वहीं अकाली दल को लेकर कहा कि उन्हें सी टीम को लेकर तैयार कर लिया है। उन्होंने कहा कि चुनाव आते रहते है और हार जीत चुनावों में चलती रहती है। इस दौरान कांग्रेस नेता ने कहा कि पंजाब की जनता सोच रही है कि हमसे गलती हुई है और झूठ के बहकावे में आकर उन्होंने आप पार्टी को सत्ता सौंप दी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग आएंगे कटने और बटने की बात करेंगे।
वहीं कुछ लोग आएंगे वह पंजाब का बेटा बनने की बात करेंगे और यहां ड्रग्स को हटाने की बात करेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में एक शराब की बोतल के साथ दूसरी शराब की बोतल फ्री करेंगे। कांग्रेस नेता ने कहा कि यह बेरूपिये है, इनसे सविधान को खतरा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि नगर निगम चुनावों के 85 वार्डों में कांग्रेस को वोट देकर सत्ता में लाया जाए। कांग्रेस नेता ने कहा कि वह चुनावी मैनिफेस्टों से पहले इनकी चार्जशीट भी लेकर आएंगे और सभी पोल पट्टी खोलेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगी।
वहीं मीडिया से बात करते हुए कहा कि आप पार्टी से गठबंधन को लेकर कहाकि कुछ निर्णय हाईकमान को लेने पड़ते है और ऐसे में आप पार्टी को साथ लेकर चलना इंडिया गठबंधन का फैसला है। वहीं किसानों को लेकर कहा कि उनकी समस्या केंद्र सरकार में भाजपा के आने के बाद बढ़ी है। वहीं उन्होंने कहा कि किसानों को केंद्र द्वारा डायेक्ट सबसिडी दी जाती थी, जोकि भाजपा की सरकार आने के बाद बंद हो गई।
उन्होंने बताया कि स्वामीनात्थन आयोग आया जिसमें 225 बाते रखी गई थी, जिसमें से 174 बातें कांग्रेस सरकार ने 2014 तक सत्ता में रहते हुए मानी थी। जिसमें एमएसपी भी शामिल था। आलोक ने कहा कि कांग्रेस ने 113 प्रतिशत बढ़ाया, लेकिन मोदी सरकार ने मात्र 57 प्रतिशत बढ़ाया। आलोक ने कहा कि एमएसपी कम बढ़ा, दूसरी ओर लागत कीमत बढ़ती चली गई। दूध दहीं सहित किसानों के प्रोडक्ट पर जीएसटी लगा दिया, जिसके बाद किसान की समस्या बढ़ती चली गई। उन्होंने कहा कि इसकी केंद्र सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि केंद्रिय मंत्री नरेंद्र तोमर के जाने के बाद अभी तक किसानों के साथ केंद्र की बात नहीं हुई है।