करतारपुर: महानगर के मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग-1 करतारपुर पर एक दर्दनाक सड़का हादसे की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक देर रात एक सड़क दुर्घटना में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सड़क पार कर रहे एक अज्ञात मजदूर की मौत हो गई। हादसे में घायल युवक को देखने के लिए एक बुजुर्ग दंपत्ति ने सड़क के बीच में अपनी कार रोकी तो एक अन्य तेज रफ्तार कार ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मार दी जिसके कारण बुजुर्ग दंपत्ति समेत कार में सवार 4 लोग भी घायल हो गए। पुलिस द्वारा दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को किनारे कराकर सड़क को यातायात के लिए खुलवाया गया और हादसे में मरने वाले व्यक्ति की पहचान भी की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार रात नौ बजे अमृतसर से जालंधर की तरफ आ रहे अज्ञात वाहन पैदल जा रहे व्यक्ति को टक्कर मारकर फरार हो गया। घायल की मदद के लिए एक दंपती ने कार को बीच सड़क रोका लेकिन अचानक पीछे से एक ओर कार ने बज़ुर्ग दंपती की कार को टक्कर मार दी जिसके कारण कार में सवार दंपती सहित अन्य लोग घायल हो गए। इस घटना में घायल लोगों को सीविल अस्पताल में दाखल करवाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।