जालंधर, ENS: पंजाब सरकार जल्द बच्चों को बड़ी राहत देने जा रही है। ऐसे में बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए जालंधर सहित पंजाब में जल्द 342 नई लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा। जिसके तहत जालंधर में 4 और नकोदर में 2 लाइब्रेरी बनाई जाएंगी। इसको लेकर शहर के वेस्ट विधानसभा क्षेत्र में 120 फीट रोड और भार्गव कैंप में बाबा बुड्ढा मल्ल पार्क में निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इसके अलावा चौथी लाइब्रेरी के लिए जमीन का चयन किया जाना है, जिसे जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा। हालांकि, लाइब्रेरी का निर्माण फरवरी में पूरा होना है।
जालंधर में 4 लाइब्रेरी बनने से बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की पढ़ाई में राहत मिलेगी। मामले की जानकारी देेते हुए एक्सईएन अरविंद कुमार ने बताया कि इन लाइब्रेरी में बच्चों के लिए कंप्यूटर भी लगाए जाएंगे। इसके साथ ही बुजुर्गों के लिए अखबार भी रखे जाएंगे, वहीं पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग बाथरूम का भी निर्माण कराया जाएगा। अरविन्द कुमार ने कहा कि इस पहल का खास मकसद बच्चों को पढ़ाई में मदद करना और उन्हें किताबों से जोड़ना है।
इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिकों को उचित स्थान उपलब्ध कराना होगा ताकि वे अपना समय अच्छे वातावरण में व्यतीत कर सकें। इसके लिए मुख्यमंत्री ग्रांट के तहत पंजाब में 342 लाइब्रेरी के निर्माण के लिए 41.08 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया गया है। जिसमें 26.42 लाख की लागत से जालंधर में 120 फुट रोड और भार्गव कैंप के बाबा बुड्ढा मल्ल पार्क में प्रति लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा।
इसमें नगर निगम ने भवन निर्माण के लिए कुल 26.42 लाख का बजट मंजूर किया है, जिससे 26 लाख रुपये से निर्माण शुरू होगा, जबकि 8 लाख रुपये इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च किये जाएंगे। इसके लिए निगम ने काम शुरू कर दिया है। हालांकि, निर्माण एजेंसी ने लाइब्रेरी की नींव की खुदाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि यहां पर 25×40 लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा। बच्चों के बैठने के लिए एक हॉल भी बनाया जाएगा। अरविंद कुमार ने कहा कि निगम की ओर से लाइब्रेरी का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है और फरवरी माह में काम पूरा हो जाएगा।