जालंधरः भोगपुर के गांव पचरंगा में स्थित करियाने की दुकान तीन लुटेरों द्वारा पिस्टल व तेजधार हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देने की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने पीड़ित का गला घोंटकर मारने की कोशिश भी की।पीड़ित के बयान के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान करतारपुर निवासी तरणजीत सिंह, बलवीर सिंह, संजीव कुमार के रूप में हुई है।
पुलिस को दी गई शिकायत में पीडित केवल कृष्ण ने बताया कि रविवार को वे अपनी दुकान में बैठे थे तभी तीनों आरोपी दुकान में आए, फिर तेजधार हथियार और पिस्टल से धमका कर गल्ले से 20 हजार रुपए कैश लूट लिए। लुटेरों ने गला घोंटकर जान से मारने की कोशिश की, लेकिन उनके शोर मचाने पर आसपास के लोगों को इकट्ठा होने से आरोपी वहां से फरार हो गए।