शाहकोट : गीजर की गैस चढ़ने से युवक की मौत होने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार गत शाम को घर में नहाते समय अचानक गीजर की गैस चढ़ने से युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान जतिन चोपड़ा (24) पुत्र निर्दोश कुमार चोपड़ा निवासी शाहकोट के तौर पर हुई ङै। जानकारी के अनुसार युवक घर में अकेला था, गत शाम करीब 4 बजे उसने पड़ोस में अपनी चाची से चाय बनाने को कहा और नहाने चला गया।
काफी देर तक जब जतिन बाथरूम से बाहर नहीं निकला तो उसकी चाची उसे चाय पीने के लिए बुलाने गई, लेकिन कई बार आवाज देने के बाद भी उसने बाथरूम के अंदर से कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने आसपास के लोगों को बुलाया और बाथरूम का दरवाजा तोड़कर देखा।
अंदर जतिन चोपड़ा बाथरूम में फर्श पर बेसुध पड़ा था। जिसके बाद परिजन उसे अस्पताल लेकर गए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों के मुताबिक उसकी मौत गीजर की गैस चढ़ने से हुई। नौजवान की मौत होने से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।