जालंधर,ENS : चोरी और लूट की वारदातें दिन ब दिन बढ़ती जा रहे है। ऐसा ही मामला बर्टन पार्क वेलफेयर सोसायटी के दफ्तर में चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरों ने बर्टन पार्क वेलफेयर सोसायटी के कार्यालय में गत दिवस फर्नीचर चोरी कर घटना को अंजाम दिया। महासचिव हरीश शर्मा ने बताया कि यह चोरी की तीसरी घटना है।
इससे पहले पार्क के अंदर से वाटर कूलर और मोटरसाइकिल चोरी हो चुका है। उन्होंने पार्क में पीसीआर टीम की मूवमेंट शुरू करने की मांग की है। पार्क में पटाखा मार्किट भी सज रही है, जिस कारण आने वाले लोगों की संख्या में भी बढ़ौतरी हो रही है।