देहात पुलिस ने 8 आरोपियों पर मामला दर्ज कर 3 को किया गिरफ्तार
जालंधर, ENS: थाना करतारपुर के क्षेत्र में एक मजदूर की हत्या तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल होने का मामला सामने आया था।
इस मामले मे जानकारी देते हुए एसएसपी हरकमल प्रीत सिंह सिंह खख ने बताया कि पुलिस ने इस मर्डर मे संलिप्त 3 आरोपियों को कुछ ही घंटो में गिरफ्तार कर लिया है।
बरजिंदर सिंह पुत्र करनैल सिंह निवासी काला बहिया ने करीब 10-15 वर्ष पूर्व गांव में 5 मरले का प्लाट खरीदा था । जिसका मालिकाना हक जोगिंदर पुत्र हरी सिंह निवासी काला बहिया के पास था। बरजिंदर सिंह आज मजदूरों को लगाकर अपने प्लाट पर मजदूर जालंधर से लाकर दीवार बना रहा था।
इस दौरान जोगिंदर सिंह प्लाट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने का हक जताने लगा, जो डेढ़ मरला था। जिसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया तथा बरजिंदर सिंह ने एक मरला छोड़ दिया, जिस पर पहले जोगिंदर सिंह अपना दावा कर रहा था।
देर शाम मजदूर अपना काम पूरा कर निकल ही रहे थे कि अचानक हरप्रीत सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह, जोगिंदर सिंह पुत्र हरी सिंह, मनप्रीत सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गांव काला बहिया निवासी गांव मोखे, और मजदूरों पर हमला कर दिया। जिसमे एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया।
थाना करतारपुर की पुलिस ने हत्या और हत्या के प्रयास की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी पिता-पुत्र यानी हरप्रीत सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह और जोगिंदर सिंह पुत्र हरी सिंह और सह-आरोपी जसप्रीत उर्फ जस्सा, सभी निवासी काला बहिया को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस पार्टियां अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही हैं ।