Jalandhar के हाईप्रोफाइल बलात्कार मामले में आरोपी Sukhchain Singh Rahi की मुश्किलें बढ़ी। रिमांड के दौरान पुलिस ने CCTV फुटेज, Mediacal Report और अन्य अहम सबूत जुटाए हैं। जानिए पूरा मामला.. .
रिमांड दौरान पुलिस ने क्या सबूत हासिल किए पढ़े..
जालंधर, ENS: जालन्धर के हाईप्रोफाईल बलात्कार मामले में आरोपी Sukhchain Singh Rahi का आज दो दिन का रिमांड खत्म होने के बाद अदालत में पेश किया गया जिसके बाद उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। राही के खिलाफ पुलिस को रिमांड दौरान कई ऐसे सबूत मिले हैं ये सबूत पुलिस को अदालत में पेश करने तथा पीड़िता को न्याय दिलाने में अहम भूमिका अदा करेंगे।
सीसीटीवी फुटेज तथा लड़की की मेडिकल रिपोर्ट बढ़ाएंगी राही की मुश्किलें
पुलिस द्वारा जांच दौरान Hotel Prime Regalia के कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज हासिल कर ली जिसमें Sukhchain Singh Rahi जब Hotel Prime Regalia में अपनी फोर्चूनर गाड़ी से आया और होटल की रिसैप्शन पर रुक कमरा बुक करवाया इसके बाद सीधे ऊपर अपने कमरे में चला गया। पुलिस ने रिसैप्शन से होटल रूम की बुकिंग की रसीद तथा पैमेट की रसीद भी हासिल कर ली है। जिसे अब कोर्ट में पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़े: Punjab News : ALLEN Career Institute मे हुआ हंगामा, Prof. को छात्रा के परिजनों ने पिटा, देखे वीडियो
रेप पीड़िता के सबूत और बयान
पुलिस ने पीड़िता के मेडिकल रिपोर्ट और उस दिन पहने गए कपड़े भी जब्त कर लिए हैं। इसके अतिरिक्त, पीड़िता के धारा 164 के तहत अदालत में दिए गए पक्के बयान को भी सबूत के तौर पर प्रस्तुत किया जाएगा। ये सबूत आरोपी सुखचैन सिंह राही की अदालत में मुश्किलें बढ़ा सकते हैं और पीड़िता को न्याय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे।
आगे की कार्रवाई
आरोपी की मुश्किलें बढ़ने के साथ ही, अदालत में आगामी सुनवाई के दौरान इन सबूतों की अहमियत और बढ़ जाएगी। पुलिस की जांच और प्राप्त किए गए सबूत इस मामले में न्याय सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे।