
जालंधर,ens : नई दाना मंडी के मोड़ पर पेट्रोल पंप के मैनेजर सागर ओहरी को गोलियां मारकर 4.48 लाख का कैश लूट के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इस मामले में कोर्ट ने गिरफ्तार आरोपियों का रिमांड बढ़ा दिया है।
आरोपी मनप्रीत मनी और नीतीश महे निवासी गांव लिदड़ा सहित 4 आरोपियों का रिमांड खत्म होने पर कोर्ट में पेश किए गए। कोर्ट में पुलिस ने कहा कि लुटेरों ने मैनेजर से 4.48 लाख का कैश लूटा था। उन्होंने बताया कि आरोपियों से 2 लाख का कैश बरामद हो चुका है।
पुलिस ने बताया कि लूट में इस्तेमाल हथियार और बाकी का कैश बरामद करना बाकि है और आरोपी हथियार कहां से लेकर आए थे, इसके बारे में पूछताछ की जाएगी। कोर्ट ने मनी और नीतिश नीतीश, नवाब सिंह निवासी वासी शिवनगर और सुरेश वाजपेयी निवासी शांति एनक्लेव का 5 दिन का रिमांड बढ़ गया है।