जालंधर : पुलिस द्वारा चोर को गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक बशीरपुरा फाटक के नजदीक से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। थाना नई बारादरी के प्रभारी कमलजीत सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बशीरपुरा फाटक के नजदीक नाकाबंदी की थी।
इस दौरान बाइक पर आ रहे युवक को रोककर उसकी बाइक के दस्तावेज मांगे तो वह नहीं दिखा पाया। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने माना कि बाइक चोरी का है। युवक की पहचान हरदीप सिंह दीपा पुत्र रेशम लाल निवासी मुद्दा गांव, नकोदर के तौर पर हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की तो उसकी निशानदेही पर अन्य चोरी की बाइक्स बरामद हुई। आरोपी ने बताया कि नकली चाबी लगाकर लोगों की बाइक चोरी करता था।