जालंधर : मास्टर तारा सिंह नगर में ई-रिक्शा पर सवार व्यक्ति से मोबाइल फोन छीनकर भाग रहे बाइक सवार झपटमार को लोगों ने पकड़ लिया। उन्होंने उसकी धुनाई के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। लुटेरे की पहचान भीम राय उर्फ अविनाश निवासी आबादपुरा के तौर पर हुई है। रोहित निवासी अर्जुन नगर ने बताया कि वह ई-रिक्शा पर घर जा रहा था कि पीछे से आया बाइक सवार लुटेरे ने मोबाइल झपटकर भागने की कोशिश करने लगा।
जिसके बाद उसने शोर मचा दिया और लोगों ने लुटेरे का पीछा करने की कोशिश की तो उसका बाइक फिसल गई और वह गिर गया। जिसके बाद राहगीरों ने उसे काबू कर लिया। मौके पर मौजूद लोगों ने झपटमार की जमकर पीटाई की। उन्होंने कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची बारादरी थाने की पुलिस ने आरोपी को थाने ले गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।