जालंधर, ENS: महानगर के थाना सदर के अंतर्गत आते गांव फतेहपुर में 13 साल के नाबालिग के साथ व्यक्ति ने कुकर्म किया है। पीड़ित परिवार की शिकायत के बाद थाना सदर की पुलिस ने आरोपी फतेहपुर के रहने वाले तीर्थ राम को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस द्वारा कि गई जांच में सामने आया कि आरोपी नाबालिग को अपने बुलेट बाइक पर बैठा कर चाॅकलेट दिलाने के बहाने से साथ ले गया और खाली प्लाट में जाकर गलत हरकत को अंजाम दिया। नाबालिग ने सारी बात घर जा कर पारिवारिक सदस्यों को बताई। जिसके बाद परिवार ने बात पुलिस को बताई और पुलिस ने जांच के बाद आरोपी को बुलेट बाइक सहित गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेंगी।