जालंधर। आज ध्यान गुरु “अर्चना दीदी” के दिव्य सानिध्य में जालंधर के गीता मंदिर, अर्बन एस्टेट फेज 1 में “ओंकार चक्र ध्यान साधना” शिविर का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में दिल्ली, चंडीगढ़ और जालंधर के कई साधक सम्मिलित हुए। ओंकार की पवित्र ध्वनि से सूक्ष्म शरीर में उपस्थित सात चक्र को सक्रिय करते हुए साधकों ने आध्यात्मिक यात्रा में प्रवेश किया।
गीता मंदिर के प्रधान राजेश अग्रवाल जी ने दीदी जी के प्रति जालंधर आगमन के लिए आभार अभिव्यक्त किया। सेलिब्रेटिंग लाइफ फाउंडेशन, जालंधर कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने मिलकर दीदी जी का स्वागत एवं अभिनंदन किया जिसमें सम्मिलित रहे – दीदी जी से दीक्षित डॉक्टर पूनम जैसल, शार्प आइडिया फर्नीचर से राजेश सेठी जी, गीता मंदिर के प्रधान राजेश अग्रवाल, मंदिर समिति से अनुराग अग्रवाल एवं विजय गुप्ता, श्रीमती नीलम महाय, प्रदीप एवं जनरल सिंह।