जालंधरः एक महिला की इंस्टाग्राम आईडी हैक कर तस्वीरें वायरल करने के मामले में नई बारादरी थाने की पुलिस ने युवक की पहचानकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी बाकी है। जानकारी के अनुसार कि आरोपी ने महिला की फोटो एडिट कर उसे ब्लैकमेल करने की भी कोशिश की थी। जब महिला के पति को इसकी जानकारी हुई तो उसने शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर नई बारादरी थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
पीड़ित महिला के पति ने शिकायत में कहा- एक अज्ञात व्यक्ति ने उसकी पत्नी का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर लिया था। उसकी आईडी से पत्नी की फोटो उठाकर उसे एडिट कर महिला को भेजी गई। जिसके बाद उसे ब्लैकमेल किया। विरोध करने पर आरोपी ने धमकियां देनी शुरू कर दी।
पुलिस ने मामले में टैक्निकल ढंग से जांच की तो पता चला कि उक्त आईडी किसी सौरव नाम के व्यक्ति के फोन से हैक की गई है। उक्त फोन से ही महिला की आईडी भी चलाई जा रही थी। मामले में पुलिस ने जांच के बाद आरोपी का नंबर भी ट्रेस कर लिया है। जल्द आरोपी को थाना बारादरी की पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया जाएगा। थाना नई बारादरी के प्रभारी कमलजीत सिंह का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।