Burton Park में ही बेच सकेंगे पटाखे, नहीं तो होगी कार्रवाई
जालंधरः थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस ने बिना लाइसेंस पटाखा बेचने के आरोप में गौरव, वासी कबीर विहार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस कर लिया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एरिया में गौरव पटाखे बेच रहा है। उसके पास लाइसेंस नहीं है। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते आरोपी को गिरफ्तार किया है।
वहीं पटाखा कारोबारियों द्वारा फीस जमा करने के बाद नगर निगम ने उन्हें पटाखे बेचने के लिए हरी झंडी दे दी। इसके साथ ही दोपहर बाद बर्टन पार्क में दुकानें सजनी शुरू हो गई है।ग्राहक भी खरीदी के लिए पहुंचने लग गए है। इससे पहले 20 पटाखा कारोबारियों के साथ पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा के आदेशों पर एसीपी ऋषभ भोला ने बैठक की। एसीपी ने हिदायतें जारी करते कहा कि बर्स्टन पार्क में केवल लाइसेंस होल्डर ही पटाखा बेच सकते हैं। किसी ने अवैध रूप से पटाखा बाजारों व गलियों में स्टोर किया तो उसके खिलाफ संबंधित कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। विक्रेताओं को अपने स्टाल के आसपास “नो स्मोकिंग’ जोन बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।