जालंधर, ENS: वाल्मीकि चौंक पर गाड़ी का चालान काटने को लेकर भारी हंगामा होने का मामला सामने आया है। दरअसल, पुलिस ने गाड़ी पर लगी काली फिल्म के चलते चालक को रोका था। इस दौरान कार चालक और पुलिस में बहसबाजी शुरू हो गई। जिसको लेकर मेन चौक पर काफी हंगामा हो गया। मामले की जानकारी देते हुए जीटीबी नगर के रहने वाले शुभम ने बताया कि उसका बेबी गाड़ी में सो रहा था।
इस दौरान धूप से बचने के लिए उसने गाड़ी के शीशों पर जाली लगाई हुई थी। शुभम ने कहा कि पुलिस ने गाड़ी साइड पर लगवा दी। पीड़ित ने कहा कि बेबी गाड़ी में सो रहा है, जिसके चलते उसने जाली लगाई है। पीड़ित ने आरोप लगाए है कि पुलिस ने गाड़ी के कागज चैक करने के दौरान उन्हें बदमाश कहना शुरू कर दिया। जिसको लेकर हंगामा शुरू हो गया। पीड़ित ने कहा कि उसने पुलिस कर्मी को कहा कि वह कागज कहीं भी चैक करवा ले और वह उन्हें भी बताए कि उन्होंने कहां पर और कौन-सी बदमाशी की है। जिसके बाद पुलिस कर्मी ने उसकी गाड़ी की चाबी निकाली ली और गाड़ी को बंद कर दिया।
पीड़ित ने कहा कि उसने गाड़ी के सारे कागज भी चैक करवा दिए है, लेकिन पुलिस द्वारा उन्हें गाड़ी इम्पाउंड करने की धमकी दी गई। वहीं गाड़ी के पीछे लगी ब्लैक फिल्म को लेकर पीड़ित ने कहा कि वह ब्लैक फिल्म नहीं लगी हुई वह गम लगी हुई है। वहीं गाड़ी पर लगे पंजाब पुलिस के स्टीकर को लेकर पीड़ित ने बताया कि वह उनके भाई द्वारा लगाया हुआ है। उन्होंने बताया कि उनका भाई बलजीत सिंह पीएपी में (एएसआई) पद पर तैनात है। पीड़ित ने आरोप लगाए है कि वह उन्हें बताए कि पुलिस के पास गाड़ी निकालने के राइट है। पीड़ित ने कहा कि अगर गाड़ी से कुछ गलत पदार्थ निकलता है तो वह खुद अपनी गाड़ी थाने में ले जाने के लिए तैयार है।
वहीं ट्रैफिक कर्मी हरीष कुमार ने कहा कि एएसआई हरप्रीत सिंह ने युवकों की गाड़ी रोकी थी। उन्होंने बताया कि गाड़ी पर ब्लैक फिल्म लगी होने के चलते गाड़ी रोकी गई थी। उन्होंने कहा कि युवकों से गाड़ी के कागज चैक करवाने और पुलिस का स्टीकर लगे होने के बारे में पूछा गया तो युवकों द्वारा बहसबाजी की गई। जिसको लेकर उन्होंने कहा कि वह उन पर गलत आरोप लगाने लगे।
इस मामले को लेकर उनके द्वारा गाड़ी सड़क किनारे करवाई गई। वहीं एएसआई हरप्रीत ने कहाकि गाड़ी में ब्लैक फिल्म होने के कारण रोका था, लेकिन युवकों द्वारा बहसबाजी की गई। उन्होंने कहा कि मौके पर वह कागज नहीं दिखा रहे थे। वहीं गाड़ी पर जाली और ब्लैक फिल्म को लेकर चालान काटा गया। इस दौरान युवकों द्वारा हंगामा करना शुरू कर दिया। हरप्रीत ने कहा कि गाड़ी पर लगा पंजाब पुलिस का स्टीकर जाली है।
उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस का स्टीकर सभी को मना है, ऐसे वह खुद भी अपनी गाड़ी पर स्टीकर नहीं लगा सकते। हरप्रीत ने कहा कि यह तो युवकों का चचेरा भाई है, जोकि पुलिस में तैनात है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर भी उनके द्वारा उच्च अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है और गाड़ी को इम्पाउंड किया गया है। एएसआई ने कहा कि इस बात को लेकर अब युवकों द्वारा हंगामा किया जा रहा है।