
पंजाबः (जालंधर): शहर के मॉडल टाउन गुरुद्वारा नज़दीक The Hair Palace London Luxury Studio के बाहर स्टूडेंट्स ने जमकर हंगामा किया।
इष्ट टांगरी ने बताया कि Hair Palace London पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन लोगों ने हर छात्र से फ्रॉड किया है। इनके द्वारा दिए गए सर्टिफिकेट मान्यता प्राप्त नही है। उन्होंने कहा कि सर्टिफिकेट कोई लोगो नही है। प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि उन्होंने हजारों की फीस सैलून मालिक को दी है। छात्रों ने कहा कि कंपनी के मालिक ताला लगाकर चले गए है।
इस दौरान छात्र कई घंटों तक एकेडमी की बाहर ही बैठी रही। प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि उन्होंने हजारों की फीस सैलून मालिक को दी है। ईशा छात्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि 52 हजार रुपए दिए है। लेकिन इन्होंने उसे कुछ नही सिखाया है। छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने स्टाफ की भी सैलरी नही दी है और बिल्डिंग मालिक को भी रेंट नही दिया है।
इस मामले में सैलून मालिक से संपर्क करना चाहा लेकिन हो नहीं पाया। अगर वह भी अपना पक्ष रखना चाहते हैं, तो उसे भी प्रकाशित किया जाएगा।