जालंधरः जिले में लूटपाट और चोरी की वारदातें प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। चोर दिनदहाड़े घरों में लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला शहर के मोहल्ला रौंता से सामने आया है जहां, चोर दोपहर के समय 2 घरों से नकदी व जेवरात लूटकर फरार हो गए।
जानकारी देते हुए, मोहल्ले में रहने वाली अंजना रानी ने बताया कि वह दोपहर के समय घर से बाहर किसी काम से गई हुई थीं। इस दौरान करीब 4:00 जब उनकी भतीजी घर आई तो उसने देखा कि घर के कमरों में सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी के लॉक टूटे हुए थे। सूचना मिलती ही देखा तो अलमारी में पड़ी एक सोने की चेन, एक जोड़ी सोने की टॉपस नहीं मिले, जिनकी कुल कीमत डेढ़ लाख के करीब है।
वहीं दूसरी ओर मोहम्मद उर्फ राजू ने बताया कि उसकी बाजार में कपड़े की दुकान है। करीब 2:00 बजे उनका लड़का घर खाना खाने के लिए आया था और करीब 3:00 बजने वापस दुकान पर लौट आया। जब वह 7:00 बजे घर आए तो देखा कि घर के में दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो अलमारी में पड़े हुए 42000 रुपए गायब थे। तीसरी घटना भी उसी मोहल्ले की है, जहां एक घर में चोरों ने चोरी का प्रयास किया।
इस संबंध में थाना सिटी पुलिस को शिकायत दे दी गई है। पीड़ित लोगों ने बताया कि मोहल्ले में पुलिस गशत नहीं करती। इस कारण चोरों के हौंसले बुलंद हैं। मोहल्लावासियों ने ईलाके में पुलिस की गश्त बढ़ाने की मांग की और चोरों पर भी कड़ी कार्रवाई करने की गुहार लगाई।