जालंधर, ENS। शहर के माडल हाउस से एक मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने अपने दमाद पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। मामला बारे महिला ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दोपहर को आया। जिसके बाद घर में घुसकर तोड़-फोड़ किया। जिसके बाद अपने बच्चे को साथ ले जाने का मांग करने लगा।
मेरी बेटी की पांच से पहले उसके साथ मेरी बेटी की शादी हुई थी। जो काफी नशा करता है। जो बार-बार घर आकर तंग करता है। इस मामले बारे संबंधी थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। फिलहाल पुलिस मामले बारे कार्रवाई कर रही है।