नकोदरः अस्पतला में बच्चे की मौत पर परिजानों ने डाक्टरों पर लापरवाही के आरोप लगा अस्तपाल प्रबंधन के खिलाफ धरना दिया। मामला चाइल्ड केयर अस्पताल का है। मामला बढ़ता देख सिटी थाना प्रभारी अमन सैनी पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे। परिजनों का कहना है कि डॉक्टर और उसके स्टाफ के खिलाफ पुलिस कार्रवाई नहीं करती तब तक यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
इसके बाद अस्पताल प्रबंधकों ने अस्पताल को ताले लगाकर अंदर से बंद कर दिया। डीएसपी के आश्वासन के बाद परिजनों ने धरना प्रदर्शन समाप्त कर 174 की कार्रवाई के लिए बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए नकोदर के सिविल अस्पताल में भेज दिया। बच्चे के पिता सुनील कुमार निवासी गांव संगोवाल ने बताया कि आज सुबह 8.30 पत्नी परमजीत कौर के साथ अपने 9 महीने के बच्चे अरमान को इलाज के लिए नकोदर के विपिन चाइल्ड अस्पताल में लेकर आए। सुबह डॉक्टर ने बच्चे का चैकअप किया और कहा कि इसे इंफैक्शन है।
उन्होंने पैसे जमा करवाएं और डॉक्टर ने इलाज शुरू किया। सुई लगाने के बाद बच्चा एकदम नीला होना शुरू हो गया। डॉक्टर ने उसे अपने कमरे में ले जाकर चैक किया और कहा कि इस वेंटीलेटर की जरूरत है और तुरंत सिविल अस्पताल लेकर जाए। वहां पर मौजूद डॉक्टरों ने बच्चों को मृतक करार दिया। इसके बाद बच्चों के परिजन उसे शहर के एक अन्य प्राइवेट अस्पताल में लेकर गए और जहां भी डाक्टरों ने बच्चे को मृतक करार दे दिया। पिता सुनील कुमार ने आरोप लगाते कहा कि उनका 9 महीने का बेटा डॉक्टर और स्टाफ की गलती के कारण ही मरा है। वहीं डीएसपी सुखपाल सिंह ने कहा कि बच्चे की पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद पुलिस अस्पताल पर कानूनी कार्रवाई करेगी।