जालंधर न्यूजः वर्कशॉप पर रिपेयर होने के लिए आया मोटरसाइकिल चोरी हो गया। जिसका सीसीटीवी भी सामने आया है। जिसमें चोर देर रात बाइक को लेकर फरार होते दिख रहे है। शिकायतकर्ता हरबंस लाल वासी सहदेव मार्किट ने बताया कि उसकी ए-वन-वाई प्वाइंट नाम से टू व्हीलर रिपेयर की वर्कशाप है।
उसकी वर्कशॉप में एक स्प्लैंडर मोटरसाइकिल PB08 AZ 3124 ठीक होने के लिए आया था। जिसको उन्होंने अपनी वर्कशॉप में खड़ा किया था। जिसके बाद वह वर्कशॉप बंद करके घर चले गए। जब अगले दिन वह वर्कशॉप पहुंचे तो देखा कि उक्त मोटरसाइकिल वहां नहीं था। जिसकी काफी तलाश की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। जब उन्होंने सीसीटीवी चेक किए तो पता चला की चोर बाइक लेकर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि उक्त मोटरसाइकिल राहुल डोगरा वासी टीवी टावर एन्कलेव जालंधर का है। इस संबंधी पीड़ित की ओऱ से पुलिस को शिकायत दे दी गई है।