
जालंधरः यहां से एक दर्दनाक हादसा होने का मामला सामने आया है। गांव भोड़े सपराय के पास ई-रिक्शा और दूध के टैंकर की टक्कर हो गई थी जिसमें एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई थी जिसकी अब इलाज के दौरान मौत हो गई है। बच्ची की पहचान 10 वर्षीय अर्शदीप कौर निवासी गांव बड़सल के रूप में हुई है। पुलिस ने टैंकर चालक मुक्तसर के गांव धूंदड़ में रहने वाले बेअंत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी देते हुए लड़की के पिता कुलविंदर सिंह ने बताया कि उसकी बेटी जालंधर कैंट स्थित केंद्रीय विद्यालय नंबर एक में चौथी कक्षा में पढ़ती थी। शुक्रवार को वह घर से स्कूल जाने के लिए ई- रिक्शा में सवार होकर गई थी। इस दौरान रास्ते में दूध के टैंकर ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया था जिसमें उनकी बच्ची घायल हो गई थी। लोगों ने घायल बच्ची को मिलिट्री अस्पताल में पहुंचाया।
हालत गंभीर होने के चलते फिर उसे एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। वहां, शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने फरार टैंकर, चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। एएसआई नारायण गौड़ ने बताया कि अर्शदीप का शव सिविल अस्पताल जालंधर में रखवा दिया गया है। जल्द ही आरोपी ड्राइवर को काबू कर लिया जाएगा।