फिल्लौरः दवाई लेने निकली महिला का दो दिन बाद छप्पड़ से शव बरामद होने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि महिला का हत्यारोपी ने दुष्कर्म के बाद उसे जान से मार दिया और फिर शव गलने के लिए छप्पड़ में फेंक दिया था। मृतका के पति लिआकत अली ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं। रविवार को उसकी पत्नी शकूरा दवा लेने बंगा गई थी। पिर फोन आया कि फिल्लौर आने के लिए अपरा से कोई बस नहीं मिल रही। वह फगवाड़ा से होती हुई फिल्लौर आएगी। उसे बस स्टैंड पर आकर ले ले।
लिआकत ने बताया कि फगवाड़ा से होती हुई उसकी पत्नी गोराया पहुंच गई। वहां उसे उन्हीं की गुज्जर बिरादरी की पहचान का लड़का मिला। जो उसे अपने साथ ले गया। जहां उसने पहले उसकी पत्नी के साथ मारपीट की और फिर दुष्कर्म किया। इसके बाद हत्यारे ने पत्नी को मौत के घाट उतारकर शव छप्पड़ में फेंक दिया। पति ने बताया कि शाम तक जब उसकी पत्नी वापस नहीं लौटी तो उसने गुमशुदगी की शिकायत फिल्लौर पुलिस में दी।
इसके बाद वह घर आ गया तो हत्यारोपी उसका पीछा करने लगा। उसे शक हुआ तो उसने पुलिस को बताया। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि उसने शकूरा के साथ दुष्कर्म करके शव छप्पड़ में फेंक दिया है। पुलिस ने शव को छप्पड़ से बाहर निकाल कर केस दर्ज कर लिया है।