जालंधर, ENS: बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट के अंतर्गत दिशा-एन इनीशिएिटव के तहत इनोसेंट हार्ट्स स्कूल ग्रीन मॉडल टाऊन में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह धरोहर थीम के अंतर्गत लीप (लीडरशिप एैकसीलैंस इन अकैडमिक परफारमैंस) अवार्ड्स -2024 का आयोजन किया गया। जिसमें इनोसेंट हार्ट्स के तीसरी कक्षा के दक्ष चावला को मुख्यातिथि और प्रिंसिपल ने सिंगगिं अवार्ड से सम्मानित किया।
दक्ष ने श्रीमद्भागवत गीता जी के श्लोक संस्कृत में मौखिक रूप से गाने की कला में निपून है। उसने पियानो पर श्रीराम सुति वाद्य यंत्र के साथ गाता है। वह इन तीन वाद्ययंत्रों की मदद से कई राग बजा सकता है। दक्ष को यह अवार्ड बहुत ही कम उम्र में संगीत के प्रति अत्याधिक सक्षमकता के लिए दिया गया।