
जालंधर, ENS: दिन दहाड़े सबसे व्यस्त बाजार कड़ी वाले चौंक के पास स्थित दुकान में चोरी करता हुआ चोर काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए डॉक्टर कालिया ने बताया कि उनकी दुकान बंद थी इस दौरान बर्तन की दुकान का मालिक दीपक हनुमान मंदिर में माथा टेकने के लिए गए हुए थे। इस दौरान सुबह 11 बजे दोनों चोरों ने दुकान खाली देकर वारदात को अंजाम देने का फायदा उठाते हुए दुकान में घुस गए।
उन्होंने बताया कि जैसे ही दीपक माथा टेककर वापिस आए तो एक चोर को मौके पर काबू कर लिया गया, जबकि दूसरा मौके से भागने में कामयाब रहा। लोगों ने चोर को काबू करके उसकी जमकर छित्तर परेड की। जिसके बाद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने चोर को काबू कर लिया है। लोगों का आरोप है कि मौके से उन्हें इजेंक्शन भी बरामद हुए है।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए दीपक ने बताया कि उन्होंने देखा कि चोर तिजौरी में से पैसे निकाल रहा था। पीड़ित दीपक ने बताया कि माथा टेककर जब लौटे तो तिजौरी से पैसे निकालते हुए देख लिया और उसे काबू कर लिया। जिसके बाद दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ने बताया कि चोर बाइक पर सवार होकर आए थे।
अन्य दुकान पर लगे सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि दोनों चोर बाइक पर सवार होकर आते है। वहीं चोर सन्नी ने माना कि वह पैसे चोरी करने के लिए आया था। इस दौरान उसने बताया कि बस्ती घास मंडी का रहने वाला है। आरोपी ने माना कि वह पिछले एक साल से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है।