
जालंधरः तेज रफ्तार बस व टिप्पर में टक्कर होने से 5 लोग घायल हो गए। हादसा सुबह करीब 6 बजे काला बकरा के पास हुआ। जिससे बस में बैठी 5 सवारियां घायल हो गईं और ड्राइवर को भी चोटें लगी हैं। हादसे का कारण बस ड्राइवर को झपटी आना बताया जा रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम पहुंती, टीम ने वाहनों को हाईवे से साइड पर करवाया और घायलों को काला बकरा के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया।
बस की टिप्पर के साथ टक्कर होने से पीछे से आ रही दो कारें भी टकरा गईं और क्षतिग्रस्त हो गई। एएसआई रणधीर सिंह ने बताया कि हादसा लाजवंती पेट्रोल पंप के सामने हुआ। घायल बस चालक राजिंदर सिंह निवासी अपरा ने बताया कि ड्राइव करते उसकी आंख लग गई। इसी कारण हादसा हुआ है। जिस टिप्पर से बस की टक्कर हुई, उसका चालक टिप्पर समेत फरार हो गया। पांचों घायल जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं। इनकी पहचान मोहम्मद रफी, इमतजाह, जुल्फकार, उमर बशीर, सजाद अहमद के रूप में हुई है।